Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गया पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

GAYA : गया के मेन थाना की पुलिस को रात्रि गश्ती के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है। गश्ती की टीम ने मेन पुल के समीप से किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में रहे दो अपराधियों को एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मेन थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की रात रात्रि गश्त में निकली मेन थाना की पुलिस को मेन पुल के समीप दो युवक संदिग्ध स्थिति में चहलकदमी करते दिखाई दिए। जब पुलिस को संदेह हुई तो पुलिस ने दोनों को रोकना चाहा। पुलिस को देखकर दोनो भागने लगे। मौके पर रहे पुलिस बल के जवानों के द्वारा खदेड़कर दोनो को पकड़ लिया गया। जिसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने अपना परिचय मेन थाना क्षेत्र के मेन ढीबरा निवासी स्व बसंत यादव का पुत्र उमेश यादव और जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव निवासी स्व रामेश्वर यादव का पुत्र उदय यादव बताया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो गिरफ्तार अपराधियों पूछताछ के बाद सोमवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस दोनो गिरफ्तार युवकों के अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

Post a Comment

0 Comments